रांची। राजधानी रांची से महज कुछ दूरी पर स्थित मैक्लुस्कीगंज इलाके में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मारकर घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि अपराधी ठेकेदार से रंगदारी की मांग कर रहे थे, लेकिन रंगदारी नहीं देने के एवज में उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया है।अपराधियों ने पैर में गोली मारी है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है और अपराधियों को जल्द दबोचा जायेगा।