180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दिल्ली-मेरठ के बीच दौड़ने वाली ट्रेन NCR का रोकेगी प्रदूषण

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ के बीच की दूरी कम समय में नापने वाली रैपिड रेल NCR में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम करेगी। 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ने वाली रैपिड रेल के कारण रोजाना मेरठ से दिल्ली के बीच जाने वाले 5 हजार से अधिक वाहनों पर ब्रेक लगेगा।

रैपिड रेल यानी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर को बनाने वाले NCRTC के अनुसार, रैपिड रेल हर साल दिल्ली, मेरठ के बीच ढाई लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। रैपिड रेल के चलते ही इस रुट पर एक लाख वाहनों का दबाव कम होगा। इसका असर सीधे प्रदूषण के कम होने के रूप में दिखेगा। वायुमंडल में वाहनों के धुएं से निकलने वाले PM 2.5 की मात्रा कम होगी।

इस ट्रेन की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा होगी। NCRTC यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने रैपिड रेल और एनसीआर के पॉल्यूशन की स्टडी कराई। रैपिड रेल एनसीआर के पॉल्यूशन कंट्रोल में सहायक होगी। रैपिड रेल हर साल वायुमंडल से 60,000 टन पीएम 2.5 कण कम करेगी। इसमें नाइट्रोजन ऑक्साइड 4,75,000 टन, हाइड्रोकार्बन 8,00,000 टन और कार्बन मोनोऑक्साइड 8,00,000 टन कम होगी।