नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर इसे 4.90% कर दिया है। कहा जा रहा है कि बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए उठाए गए इस कदम से EMI चुकाने वालों पर बोझ बढ़ेगा।
इसके पहले 4 मई को RBI ने 40 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया था। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ी है। बकौल शक्तिकांत, महंगाई दर इस साल दिसंबर महीने तक 6 फीसदी तक रहने का अनुमान है।