नवादा में खेलने के दौरान लगी प्यास, तो कोल्डड्रिंक समझ चार बच्चे पी गए बैटरी का पानी, जानिए आगे…

देश बिहार
Spread the love

नवादा। नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत मुड़गढ़वा गांव में कोल्डड्रिंक समझकर बैटरी का पानी पी लेने से एक बच्चे की मौत और तीन के बीमार होने की सूचना है। बताया जाता है कि खेलने के दौरान बच्चों को प्यास लगी। ऐसे में उन्होंने कोल्डड्रिंक समझकर ऑटो में रखी बैटरी का पानी पी लिया। पानी पीने के बाद चारों बच्चे बीमार पड़ गए।

इसमें एक की मौत देर रात पटना के पीएमसीएच में हो गई। तीन का इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं और काफी छोटे-छोटे हैं। सभी बच्चे मुढ़गढ़वा गांव के निवासी हैं। बैटरी के पानी पीने से जिस बच्चे की मृत्यु हुई है, उसकी पहचान मुड़गढ़वा गांव निवासी राजीव कुमार के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है।

वहीं राजीव कुमार का दूसरा पुत्र दिलखुश कुमार पीएमसीएच पटना में इलाजरत है। राजीव कुमार का भाई पिंटू कुमार का पुत्र पुनीत कुमार और अशोक यादव का पुत्र रोहित कमार स्वस्थ होकर घर लौट आया है।