बालू की नहीं है कोई कमी, चालान के माध्‍यम से ले सकते हैं लोग

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले में बालू की कोई कमी नहीं है। यहां 1.55 लाख सीएफटी का स्टॉक उपलब्ध है। कोई भी व्‍यक्ति संबंधित डिपो से संपर्क कर उचित चालान के माध्यम से बालू ले सकते हैं। उक्‍त जानकारी जिला खनन पदाधिकारी ने मीटिंग के दौरान डीसी बाघमारे प्रसाद कृष्‍ण को दी।

अवैध खनन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य सरकारी भवनों के निर्माण में बालू की कमी के निदान से संबंधित जानकारी खनन पदाधिकारी से ली। खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में बालू के तीन वैध डिपो वर्तमान में चालू अवस्था में हैं। तीनों डिपो में कुल बालू का 1.55 लाख सीएफटी का स्टॉक उपलब्ध है।

खनन पदाधिकारी ने बताया कि विकास कुमार सिंह के मन्हो डिपो में 67,000 सीएफटी, उमाचरण उरांव के जुरिया स्थित डिपो में 78,000 सीएफटी और हीरालाल साह के चितरी, सेन्हा स्थित डिपो में 10,000 सीएफटी बालू का स्टॉक उपलब्ध है।

एक अन्य डिपो का सीटीओ समाप्त हो गया है। यह विकास लाल शाहदेव के नाम से टाटी, कुडू में है। उसे सीटीओ प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। जिले में वैध बालू की कोई कमी नहीं है। लाभुक संबंधित डिपो से संपर्क कर उचित चालान के माध्यम से बालू प्राप्त कर सकते हैं।

उपायुक्त ने आदेश दिया कि मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध खनन से संबंधित दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाय। संबंधित थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी अवैध खनन पर सतत कार्रवाई जारी रखें।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित लोहरदगा दौरे को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के लिए परिसंपत्तियों के वितरण एवं लाभुक की सूची व स्वीकृत पेंशन से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित किये जाने का आदेश दिया।

उपायुक्‍त ने 23 जून को सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित होनेवाले केसीसी कैंप के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंकों में केसीसी के लंबित आवेदनों की समीक्षा कर उसका निष्पादन करें। केसीसी कैंप में उन्हें लाभान्वित करें।