धनबाद। धनबाद के तोपचांची बाजार स्थित सब्जी मार्केट सहारा कार्यालय के नीचे रियाज खान उर्फ राजा के आवास पर एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर अपराधी ले गए। घटना की जानकारी रविवार की सुबह तीन बजे मकान मालिक ने थाने को दी।
एटीएम में गार्ड नहीं रहता था और यह 24 घंटे खुला रहता था। खबर मिलते ही अवर निरीक्षक राजेश रंजन ने एटीएम जा कर स्थल का मुआयना किया। कैश शनिवार की देर शाम लोड किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अपराधियों ने एटीएम मशीन में लगे कैमरे पर काला केमिकल लगा कर घटना को अंजाम दिया। इससे उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद नहीं हो पायीं।