तेनुघाट पुलिस ने छापेमारी कर 30 टन अवैध कोयला किया जब्त

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। तेनुघाट पुलिस ने छापेमारी कर 30 टन अवैध कोयला जब्‍त किया। बेरमो पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर तेनुघाट पुलिस ने गोमिया प्रखंड के नैनाटांड़ और झिरकी के बीच 30 टन अवैध कोयला जबत किया गया। इस कोयले को कारोबारियों ने झाड़ियों में छिपाकर रखे थे।

तेनुघाट पुलिस को नैनाटांड़ के समीप कब्रिस्तान के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए अवैध कोयले के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने दल-बल के साथ छापेमारी की। झाड़ियों में छिपाकर रखे गए लगभग 30 टन अवैध कोयले को जब्त कर लिया।

पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कोयले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, सूबे  के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि कोयला तस्करों पर पुलिस की पकड़ ढीली हो गई है। इसके चलते सरकारी संपत्ति‍ की खुले आम लूट चल रही है।