सीसीएल ने कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं ओबी रिमूवल में हासिल की वृद्धि

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। देश के पावर सेक्टर्स को कोयले की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए सीएमडी पीएम प्रसाद के नेतृत्व में कंपनी हमेशा प्रयासरत है।

मई, 2021 की तुलना में मई, 2022 में टीम सीसीएल ने कोयला उत्पादन में 31 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। ओबी रिमूवल में 29 प्रतिशत और प्रेषण में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। ज्ञात हो कि सीएमडी एवं सभी निदेशक हमेशा कोयले का उत्पादन, प्रेषण एवं ओबी रिमूवल में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हैं। इस कार्य में आ रहे बाधाओं को कैसे दूर किया जाय, इस पर भी नजर बनाए हुए हैं।

विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में सीसीएल ने अभी तक का सबसे अधिक कोयले का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। कंपनी झारखंड स्थित विभिन्न पावर प्लांटों सहित देश के प्रमुख पावर प्लांटों को भी कोयला की आपूर्ति में अपना योगदान दे रहा है।

सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी कर रही है। इससे कंपनी के कमांड क्षेत्र और झारखंड के दूर-दराज के ग्रामीण, गरीब एवं श्रमिकों का कल्याण हो रहा है।