स्वांग डीएवी के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर चलाया स्वच्छता जागरुकता अभियान

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग डीएवी ने शनिवार को स्वच्छता अभियान  चलाया। इस अभियान में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बच्‍चों ने बताया कि स्वच्छता हमारे लिए क्यों आवश्यक है। गंदगी से हो रही बीमारी की जानकारी बच्चों ने बड़े ही निराले ढंग से दी। ग्रामीणों सहित आम लोगों को जागरूक करने का काम किया। स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे।

डीएवी के गेम शिक्षक एसएन राय ने स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में बताया। नुक्‍कड़ सभा के माध्यम से अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने की बात कही। बच्चों द्वारा किए गये कार्यक्रम को सराहा।

मौके पर पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, यूनिसेफ सपोर्ट टीम अनुरोध कुमार, एसएन राय, चंदन कुमार, एसके सिंह, शिमला सरकार सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।