
नई दिल्ली। अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है। यह परमाणु शक्ति संपन्न मिसाइल 4 हजार किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकती है। ओडिशा के तट पर इसका परीक्षण किया गया।
मिसाइल को सोमवार शाम 7.30 बजे के करीब एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया। अग्नि सीरीज की मिसाइल में यह चौथी मिसाइल है। पहले इसे अग्नि II प्राइम के नाम से जाना जाता था।