रांची। झारखंड की राजधानी रांची में डंगराटोली चौक के समीप स्थित तनवीर पेट्रोल पंप के सामने श्रीजी ऑप्टिकल का शुभारंभ 26 जून को हुआ। इसके पहले ग्राहक प्रख्यात भोजपुरी लोकगायक भरत शर्मा व्यास बने।
संचालक बसंत रावल ने बताया कि यह दुकान 400 वर्गफीट में है। यहां हर उम्र के ग्राहकों के लिए गुणवत्तायुक्त चश्मे का फ्रेम, पावर ग्लास, कांट्रेक्ट लेंस, फैंसी चश्मा मिलेगा। कीमत भी अपेक्षाकृत कम होगी।
संचालक ने बताया कि यहां उपलब्ध होने वाले रेंज की कीमत 200 रुपये से शुरू होगी। दुकान पूरी तरह वातानुकूलित है। यह सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेगी रहेगी। गाड़ी खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह है।
इस अवसर पर सतीश रावल, जयेश रावल, संजीव ठाकर, जसमीन ठाकर, अर्चना रावल, रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।