शिवसेना का संकट और बढ़ा, 39 MLA तो गए ही ये 3 सांसद भी शिंदे गुट के संपर्क में हैं

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। शिवसेना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। उद्धव ठाकरे के पास अब अपनी सरकार बचाने से कहीं अधिक चुनौती अपनी पार्टी बचाने की है। शिवसेना के 39 विधायक बागी दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे के साथ हो लिए हैं। ये सभी असम में मौजूद हैं।

वहीं, अब कहा जा रहा है कि पार्टी के तीन सांसद भी शिंदे गुट के संपर्क में हैं। ऐसे में पार्टी की मुसीबत और बढ़ सकती है। उधर, उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़ चुके हैं और संकेत दे चुके हैं कि वे सीएम पद भी छोड़ सकते हैं। इस बीच शिंदे गुट लगातार मजबूत हो रहा है और विधायकों की संख्या और बढ़ी तो वे राज्यपाल से भी मिल सकते हैं।

यह भी सूचना आ रही है कि बीजेपी ने शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी सूचना सामने नहीं है।