RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले-देश विश्व गुरु बनेगा तो समाप्त हो जाएगी दुनिया की अशांति

देश
Spread the love

मुजफ्फरनगर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे। यहां कार्यक्रम में अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि पवित्र मनुष्य ही बुद्धि के पार जा सकता है। सत्य कठोर होता है, सत्य का आचरण करना चाहिए।

देश को आगे बढ़ाने के लिए सबको आगे आकर सहयोग करना होगा, तभी देश विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु बनेगा तो दुनिया में फैली अशांति की स्थिति समाप्त हो जाएगी। कमाने वाले से ज्यादा बांटने वाला बड़ा होता है। एक जमाना था जब मंदिरों मैं धर्म के अलावा रोजगार कला और शिक्षा भी संचालित होती थी। विदेशियों ने सबसे पहले हमारी इसी शक्ति को खत्म किया।