मुकेश चौधरी होंगे कोल इंडिया के नए डायरेक्‍टर मार्केटिंग

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। मुकेश चौधरी कोल इंडिया के डायरेक्‍टर मार्केटिंग होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे। वे मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक, एमबीए और सीएफए डिग्रीधारी हैं।

चौधरी वर्ष 1997 से इंडियन आर्डिनेंस फैक्‍टरी सर्विस के अधिकारी हैं। कोयला मंत्रालय में 17 मार्च, 2016 से निदेशक (सीएलडी) के पद पर कार्यरत हैं। वह 26 मई, 2020 से कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के निदेशक मंडल में सरकारी अंशकालिक निदेशक हैं।

इस पद के लिए हुए इंटरव्‍यू में चौधरी सहित कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ अबनीकांत सामंतराय, एनसीएल के जीएम लक्ष्‍मण पी गोडसे, एसईसीएल के जीएम बैद्यनाथ झा, कोल इंडिया के जीएम संजय चावला, एनएलसी के जीएम सुरजीत दास और हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज के एवीपी डी बनर्जी भी शामिल थे।