रांची। सीसीएल की जीएम (पीएंडआईआर) सुश्री रश्मि दयाल को बनाया गया है। वह 1 जुलाई, 2022 को पद संभालेगी। इसका आदेश 29 जून को प्रबंधक (कार्मिक-ईई) रोशनी कुमारी ने जारी किया।
महाप्रबंधक (कार्मिक) रश्मि दयाल वर्तमान में सीसीएल मुख्यालय में रिट/समाधान के पद पर तैनात हैं। उन्हें वर्तमान कार्यभार के अलावा महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) के रूप में नियुक्त किया जाता है।
वर्तमान महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) उमेश सिंह के रिटायर होने के बाद वह 1 जलाई, 2022 को पद संभालेगी। रश्मि दयाल आगे के कार्य के लिए निदेशक (कार्मिक) को रिपोर्ट करेंगी