18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को आएंगे नतीजे

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून तय की गई है।

नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे। वहीं, राष्ट्रपति का चुनाव के नतीजे 3 दिन बाद यानी 21 जुलाई को आएंगे। शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होना सुनिश्चित है।