कांस्टेबल ने यहां तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ 12वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर ही मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

अहमदाबाद। दुखद खबर गुजरात के अहमदाबाद शहर के गोटा इलाके से आ रही है, जहां एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार की आधी रात को तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ 12वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह यादव वस्त्रापुर पुलिस थाने में पदस्थ थे।

वस्त्रापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। घर की तलाशी पूरी हो चुकी है, लेकिन ऐसा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह पता चल सके। फिलहाल उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।

पड़ोस में ही रहने वाली कुलदीप सिंह की बहन ने बताया कि वे फ्लैट की 12वीं मंजिल पर पत्नी रिद्धीबेन और 3 साल की बेटी आकांक्षा के साथ रहते थे। कुलदीप और रिद्धा का स्वभाव बहुत अच्छा था।

बेटी के साथ दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे। दोनों ने ही कभी इस बारे में कोई बात नहीं कि उनकी जिंदगी में कोई समस्या भी है। इसलिए इतना बड़ा कदम उठा लेना, कोई नहीं समझ पा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।