राष्ट्रपति चुनाव: शरद पवार के मना करने पर ममता बनर्जी ने इन दो नेताओं के नाम सुझाए

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए शरद पवार के अलावा दो और नाम सुझाए हैं। इनमें फारूक अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी के नाम शामिल हैं। झारखंड के लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि इन दोनों नामों का स्वागत है। लेकिन अभी विपक्ष के अन्य नेता इस पर अपनी राय नहीं व्यक्त किए हैं।

माना जा रहा है कि विपक्ष की तरफ से कुछ और भी नाम सामने आ सकते हैं। हालांकि ममता बनर्जी इस बार विपक्ष को एक तरह से लीड कर रही हैं और ऐसे में माना जा रहा है उनके सुझाए किसी एक नाम पर पूरा विपक्ष सहमत हो सकता है।

फारूक अब्दुल्ला का नाम विपक्ष की तरफ से अब सबसे आगे चल रहा है। शरद पवार पहले ही खुद को इस रेस से अलग कर चुके हैं। ऐसे में विपक्ष अब ऐसे चेहरे की तलाश में है जिससे बीजेपी को घेरा जा सके।