निपटा ले जरूरी काम, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, 27 जून को हड़ताल

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। जरूरी काम निपटा लें। देशभर के बैंक 25 जून से तीन दिन बंद रहेंगे। दरअसल यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने विभिन्‍न मांगों को लेकर 27 जून को देशव्‍यापी हड़ताल की घोषणा की है। इसे झारखंड में सफल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक चौथा शनिवार होने के कारण बैंक 25 जून को बंद रहेंगे। रविवार की वजह से बैंकों में 26 जून को छुट्टी होगी। इसके अगले दिन यानी 27 जून को हड़ताल की वजह से बैंकों के शटर नहीं खुलेगे। यानी लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

यूनियन के झारखंड के संयुक्‍त संयोजक एमएल सिंह ने बताया कि हड़ताल को लेकर संगठन के सदस्‍यों की वर्चुअल बैठक अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें यूनियन की अपील पर 27 जून, 2022 को आहूत एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल को सफल करने के संदर्भ परिचर्चा हुई। हड़ताल में बैंकिंग उद्योग में कार्यरत 10 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी भाग लेंगे।

यूनियन के पदधारियों ने केंद्र सरकार एवं इंडियन बैंक एसोसिएशन से मांग की कि मांगों पर तत्काल पहल करें अन्यथा आने वाले दिन में और भी तीव्र आंदोलन होगा। इसकी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी। उन्‍होंने ग्राहकों एवं आम जनता से आंदोलन को सहयोग करने की अपील की।

यूनियन की मुख्य मांगें

1) पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करो।

2) पेंशन का अपडेशन (अद्यतन) करो।

3) नई पेंशन योजना रद्द करो। सभी के लिए महंगाई भत्ता आधारित पुरानी पेंशन योजना लागू करो।

4) लंबित अवशिष्ट मुद्दों (Residual issue) का निराकरण करो।

5) कैथोलिक सीरियन बैंक एवं डीबीएस बैंक (लक्ष्मी विलास बैंक) में वेतन पुनरीक्षण करो।

ये हैं आंदोलन के कार्यक्रम

1) 15 जून, 2022 को अपनी शाखाओं के समक्ष मांगों की तख्ती लेकर प्रदर्शन।

2) शाखाओं के समक्ष अपनी मांगों को लेकर पोस्टरिंग

3) 22 जून 2022 को badge wearing

4) राजधानी रांची में धरने एवं अन्य कार्यक्रम स्थिति को देखते हुए निर्धारित कि‍ए जाएंगे।