आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। गुदरी बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला को राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने 11 लाख रुपये की राशि दी है। इस राशि में मारवाड़ी धर्मशाला में नए निर्माण में 6 लाख रुपये सिर्फ महिला और पुरुष शौचालय सह आधुनिक स्नानागार के निर्माण में लगाने हैं। इसे आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा।
स्नानागार में सोलर एनर्जी से चलने वाला गर्म पानी का गीजर, एडजॉस्ट फैन, टाइल्स मार्बल, इंडियन और वेस्टन कंबोड सहित सभी आधुनिक तकनीक युक्त पक्का निर्माण किया जाएगा।
रसोई घर निर्माण कार्य के लिए अलग से 5 लाख रुपये की राशि दी जा रही है। इससे पक्के रसोईघर निर्माण में लगाने के लिए दीवार पर स्लैब, अलमीरा, चिमनी, एडजेस्ट फैन, सिलिग फैन, कारीगरों को बैठकर काम करने के लिए पक्की चौकी सहित पानी के नल, साफ-सफाई और पानी निकलने के लिए नाली निर्माण करना है।