पटना। मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने एके-47 और ग्रेनेड मामले में दोषी करार दिया है। फिलहाल वह राजद के विधायक हैं। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दूबे की अदालत 21 जून को फैसला सुनाएगी। सोमवार को कानूनी बिंदुओं पर सुनवाई पूरी हुई थी।
अनंत सिंह के खिलाफ यह मामला 2019 में दर्ज किया गया था। बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में 16 अगस्त को छापेमारी के दौरान पुलिस ने नदवां स्थित विधायक के पैतृक घर से आपत्तिजनक हथियार बरामद करने का दावा किया था। इससे पहले 2015 में अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद किए जाने का मामला भी दर्ज किया जा चुका है। दोनों ही मामलों की सुनवाई अंतिम चरण में है।