उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पबजी गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के एक लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल का मुआयना किया.
पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने बताया, “आरोपी पबजी गेम खेलने का आदी है। मां ने उसे गेम खेलने से रोका तो उसने अपनी मां को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.” पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने अपने पिता की पिस्तौल से इस घटना को अंजाम दिया है।
पूछताछ में शुरू में उसने किसी इलेक्ट्रीशियन के बारे में एक फर्जी कहानी सुनाकर जांच के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।