रांची। महेश नवमी महोत्सव के समापन पर माहेश्वरी समाज ने बुजुर्गों का सम्मान किया। स्थानीय माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणेश वंदना एवं महेश वंदना से लक्ष्मी चितलांगिया, सरला चितलांगिया, कविता मंत्री एवं रश्मि मालपानी ने समारोह की शुरुआत की।
माहेश्वरी समाज ने सुभद्रा देवी काबरा, सुशीला काबरा, परमेश्वरी देवी खटोड़, उषा सारडा, मंजू डागा, रुकमणी देवी सोढ़ाणी, गायत्री देवी सोमानी, गीता देवी सोमानी, कमला देवी बिरला, शांति देवी बिरला, प्रभा देवी चितलांगिया, सुशीला देवी लाखोटिया, प्रेमलता साबू, रामोतार चितलांगिया, सोहनलाल काबरा, श्यामसुंदर कल्याणी, मूलचंद मलानी, मदनलाल राठी, राजकिशोर साबू, नरेन्द्र सारडा, संतोष जाजू, महावीर पेड़िवाल, विश्वनाथ सोढ़ाणी सहित 13 महिला एवं 10 पुरुषों को सम्मानित किया। उनसे आशीर्वाद लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से कोमल बियानी और शिव तांडव पर श्रुति चांडक के नृत्य से हुआ। सुमन चितलांगिया, भारती चितलांगिया, विनीता चितलांगिया एवं रश्मि मालपानी के दिशानिर्देश में विनीता बिहानी, शिल्पी दरगढ़, पूजा शारदा, नेहा मंत्री, शीतल लाखोटिया, आकृति काबरा, नूपुर फलोड, स्वाति काबरा ने मारवाड़ी गाने पर पारंपरिक नृत्य किया। अथर्व साबू, वर्णिका फलोर, पाखी चितलांगिया ने भी डांस प्रस्तुत किया।
कैरीओके प्रोग्राम में मोनिका चांडक, मनमोहन मोहता, आर्यन साबू, किसवीं भूतड़ा, मोहित सोमानी, श्रेष्ठा भाला, सौरभ साबू, अंकुर डागा, स्वाति काबरा, विकास भाला ने गाना गाया। सौरव साबू, हर्षित चितलांगिया ने साथ दिया।
महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन विनीता चितलांगिया और मनोज कल्याणी ने किया। भवन के मुख्य द्वार पर भगवान शिव की सुन्दर रंगोली राखी चांडक ने बनाकर सभी का स्वागत किया।
महोत्सव के संयोजक उमाशंकर पेड़ीवाल, अजय शंकर साबू, लक्ष्मी चितलांगिय, विमला फलोड़, हर्षित चितलांगिया एवं धीरज बोड़ा सहित श्री माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।