लोसफा फिल्म फेस्टिवल 15 जुलाई को, क्षेत्रीय भाषा की लघु फिल्‍में भी शामिल

मनोरंजन
Spread the love

रांची। लॉकडाउन में कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए हुए ऑनलाइन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है। भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया के बैनर तले यह कार्यक्रम होगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 15 जुलाई को आयोजन किया जाएगा।

फेस्टिवल डायरेक्टर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में इस बार हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषा की लघु फिल्म को भी शामिल किया जा रहा है। प्रोडक्शन द्वारा किसी भी प्रकार का सबमिशन फीस नहीं रखा गया है। लघु फिल्म का विषय सीमित नहीं किया गया है। किसी भी विषय पर बनी फिल्म को शामिल किया जाएगा, लेकिन एडल्ट और अभद्रता नहीं रहनी चाहिए।

भारद्वाज ने बताया कि फिल्म की अवधि पांच मिनट से चालीस मिनट तक रखी गई है। निर्माता-निर्देशक पूर्व रिलीज शॉर्ट फिल्म भी भेज सकते हैं। विजेताओं का चयन जूरी मेंबर्स द्वारा किया जायेगा। शेष सभी कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

सौरभ ने बताए की इस बार सभी भाषाओं के फिल्म के जूरी मेंबर्स अलग अलग होंगे। कार्यक्रम की उद्घोषिका रागिनी सेन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य प्रभात बंधुल्य, विपिन कुमार सिंह, अमित सिन्हा, महिमा सिंह, ज्योति गुप्ता है।