कश्मीर : कुपवाड़ा में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी, एक था पाकिस्तानी

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत हो गई है। आज सुबह कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इस बारे में बताया। कश्मीर पुलिस आईजी ने बताया कि तलाशी अभी भी जारी है।

पुलिस के मुताबिक, कुपवाड़ा के चकतारा कंडी इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है। पुलिस और सेना मिलकर ये अभियान चला रहे हैं। मारे गए लोग आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनमें से एक तुफैल नाम का था पाकिस्तानी था।