जॉनी डेप ने जीता मानहानि केस, एक्स वाइफ एम्बर को देने पड़ेंगे 1 अरब 16 करोड़ रुपये

दुनिया
Spread the love

वर्जीनिया। ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि मामले को जीत लिया है. सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने पाया कि अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के गलत दावे किए थे. जूरी ने एम्बर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का भी आदेश दिया है.

डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. डेप ने हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर करते हुए तर्क दिया था कि उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में डेप को घरेलू दुर्व्यवहार का प्रतिनिधित्व करने वाला सार्वजनिक हस्ती कहकर बदनाम किया था. 36 वर्षीय अभिनेत्री हर्ड ने 100 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि जब डेप के वकील ने उनके आरोपों को धोखा कहा कहकर बदनाम किया है.

वहीं, डेप ने हर्ड या किसी महिला को मारने की बातों से इनकार किया और कहा कि वह हमारे रिलेशनशिप में हिंसक हो गई थी. बता दें कि डेप और हर्ड 2011 में ‘द रम डायरी’ मूवी की शूटिंग के दौरान मिले और फरवरी 2015 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.