सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोगा पुलिस ने सीआईए की मदद से मुस्सावाली गांव के देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है. इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर ही काला को पकड़ा गया है।

मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो संदिग्धों (संभावित हत्यारे) व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर ठहराया था. ये दोनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में संलिप्त माने जा रहे हैं।

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि बदला लेने के लिए सिंगर सिद्दू मुसेवाला को मारा गया. लॉरेंस ने यह भी कहा था कि उसने नहीं, बल्कि उसके गैंग ने हत्‍या की योजना बनाई और अंजाम दिया.