पटना। पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला पटना के फुलवारीशरीफ थाने में आया है। पति-पत्नी और देवर 50 फीसदी तक मुनाफा देने के नाम पर पटना में 11 लोगों से 32.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। तीनों ने केवल पटना ही नहीं, बल्कि रांची में भी अपने ही परिवार के लोगों से 1.21 करोड़ रुपए मुनाफा दिलाने के नाम पर उठाए और फिर फरार हो गए।
इस संबंध में फुलवारी शरीफ की वृंदावन कॉलोनी के रोड नंबर-2 के रहने वाले अंबरीष कुमार ने फुलवारी शरीफ थाने में आरोपित पति सुधीर सिंह और पत्नी नीतू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि रांची अरगोड़ा थाने की पुलिस ने पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर निवासी पति सुधीर सिंह को शिवाजीनगर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
वहीं, पत्नी और देवर की तलाश में भी पटना और रांची में छापेमारी चल रही है। पीड़ित अंबरीष की आरोपितों से मुलाकात उसके एक दोस्त के यहां हुई थी। बातचीत के दौरान नीतू कुमारी ने बताया कि वह शेयर मार्केट में हैं। शेयर मार्केट में रुपए लगाए हैं। इससे उन्हें पांच से 50 प्रतिशत तक का फायदा होगा। नीतू का पति भी साथ में मौजूद था। पति-पत्नी की बातों में आकर कुल 11 लोगों ने 32 लाख 52 हजार रुपए के दिए। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पति-पत्नी ने फोन उठाना बंद कर दिया। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
यही नहीं, जब लोग आरोपित के घर पहुंचे, तो पति-पत्नी ने सभी के साथ मारपीट भी की। उसके बाद लोगों ने फुलवारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इन तीनों ने रांची में अपनी ही बहन की बेटी ऋचा को झांसा में लेकर केयर एंड डिवेंचर कंपनी के नाम पर 1.21 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। रांची की हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी ऋचा सिंह ने तीनों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था।
दर्ज प्राथमिकी में ऋचा ने जानकारी दी है कि वह अक्तूबर, 2020 में घर आयी थी। नीतू ने केयर एंड डिवेंचर नामक कंपनी में पूंजी निवेश कर 40 प्रतिशत मुनाफा का झांसा दिया।