धनबाद में एसीबी ने इतने रुपये घूस लेते रोजगार सेवक को दबोचा

झारखंड
Spread the love

धनबाद। धनबाद में एसीबी ने बुधवार को घूस लेते रोजगार सेवक को रंगेहाथ दबोच लिया। एसीबी के हत्थे चढ़ा रोजगार सेवक का नाम मोइनुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है।

एसीबी ने उसे 1500 रुपए घूस लेते पकड़ा। फिलहाल मोइनुद्दीन अंसारी को एसीबी की टीम धनबाद ले आयी है। अब उससे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले एसीबी की टीम ने आरोपी रोजगार सेवक को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी।

आदित्य कुमार की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब से रोजगार सेवक उनकी पंचायत में आया है, किसी भी काम के लिए लोगों को रिश्वत के लिए परेशान कर रहा है।