यहां झोलाछाप डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

देश बिहार
Spread the love

जमुई। बिहार के जमुई के नैयाडीह में झोलाछाप डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। नैयाडीह में देर रात अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दिलीप यादव के रूप में हुई है।

इस वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। असल में, देर रात दिलीप एक मरीज देखने बिंझी गांव गया था। लौटने के दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान जब उसकी मौत हो गई तो वे फरार हो गए |

जब दिलीप देर रात तक घर नहीं लौटा तो पिता ने खोजबीन शुरू कर दी। तब उन्होंने गांव से कुछ दूर पर बेटे को सड़क पर पड़ा पाया, जब जिसके बाद उन्होंने नजदीक जाकर स्थिति की जायजा लिया तो अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।