रांची। अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन को चलाना अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
रांची रेल मंडल के मुताबिक ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर और ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन 20 जून, 2022 से किया जाना था। तकनीकी कारणों से हटिया-सांकी के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनों का पुनः परिचालन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।
ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 20 जून, 2022 को हटिया से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 20 जून, 2022 को रांची से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 20 जून, 2022 को चोपन से रद्द रहेगी।