रांची। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में होने वाले जगन्नाथ यात्रा में मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देने पर बाबूलाल मरांडी ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी है। झारखंड सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब सबकुछ तेजी से सामान्य हो रहा है, वैसे में कोरोना का हवाला देते हुए रांची में प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा में मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देना समझ से परे है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और हजारों परिवार की आजीविका से जुड़े इस आयोजन पर झारखंड सरकार को पुनर्विचार करना चाहिये।
जानकारी हो कि 2 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा मेला के आयोजन को लेकर रांची डीसी छवि रंजन ने बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर विभागीय आदेश के आलोक में मेले के आयोजन की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार किसी प्रकार के मेले के आयोजन एवं दुकान लगाने की अनुमति नहीं है। जारी दिशा निर्देश के अनुसार सीमित व्यक्तियों की संख्या में रथ यात्रा का आयोजन किया जा सकता है।