उत्तराखंड। उत्तराखंड के मसूरी के आवासीय स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक ने विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा यूरोप के एक देश की रहने वाली है और यहां 12वीं कक्षा में पढ़ती है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि तिब्बतन होम्स स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस थाने में पहुंचकर छेड़छाड़ की घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम स्कूल पहुंची और पीड़ित छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि शिक्षक सोनम शिरिंग गलत इरादे से उसके कमरे में घुसा और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। किसी तरह उसने शिक्षक से खुद को बचाया और स्कूल के स्टाफ को इस बारे में सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि छात्रा के आरोपों की शुरुआती जांच के बाद आरोपी सोनम शिरिंग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।