महाराष्ट्र। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी उनके संपर्क में नहीं है। एक दिन पहले ही उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा था- यह राष्ट्रीय पार्टी है। यह महाशक्ति है। हमारे पास इसके पीछे उनकी पूरी शक्ति है।
शिंदे ने कहा- जब मैंने ये कहा था कि एक बड़ी शक्ति हमारा समर्थन कर रही है, तो मेरा मतलब बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की शक्ति से था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत और नंबर्स की अहमियत है, इसलिए किसी के पास हमारे खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है।