गिरिडीह। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने जमुआ प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद ने किसानों को केसीसी के बारे में बताया। किसी भी हाल में बैंक लापरवाही नहीं बरते। पीएम किसान के लाभुक किसानों को ससमय युद्धस्तर पर केसीसी उपलब्ध कराये। बैंक बीसी और कृषक मित्र के सहयोग से केसीसी फॉर्म भरें।
बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा से 20, मिर्जागंज शाखा से 26, खरगडीहा शाखा से 20, रेम्बा शाखा से 12, बदडीहा शाखा से 8, एसबीआई जमुआ शाखा से 15, पीएनबी चरघरा से 3, केनरा जमुआ से 3, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक चुंगलो शाखा से 2 स्वीकृत यानी कुल 109 कृषकों के बीच जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने केसीसी कार्ड का वितरण किया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मधुसूदन भगत ने किसानों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्नत खेती के साथ पशुपालन का कार्य अर्थोपार्जन का बेहतर संसाधन है। बैंक बीसी, कृषक मित्र समन्वय के तहत कार्य करें। जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, प्रभा वर्मा, पिंकी वर्मा ने कहा कि योजना बेहतर है। व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को जोड़े, ताकि इसका समुचित लाभ सुगमतापूर्वक मिले।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार यादव, प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन व कार्यक्रम समिति अध्यक्ष मो जुनैद आलम, 20 सूत्री सदस्य जगन्नाथडीह पंचायत मुखिया रंजीत कुमार, प्रखंड कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार द्विवेदी ने तल्ख लहजे में कहा कि किसानों का चयन और केसीसी वितरण में पारदर्शिता व पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन होना बेहतर होता। इस दिशा में बैंक प्रबंधक को पहल करनी चाहिये।
बीओआई जमुआ शाखा बीसी योगेश पाण्डेय, एसबीआई जमुआ के फील्ड ऑफिसर मनीष मिंज ने केसीसी आवेदन करने की निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी दी। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, समाजसेवी रूपलाल दास, बलगो के पूर्व पंचायत समिति सदस्य, प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम के आयोजन में बीटीएम पवन कुमार गुप्ता, एटीएम अरविंद कुमार वर्मा, जनसेवक अजय टुडू, रेणु यादव, संदीप कुमार, अजित कुमार गुप्ता, नित्यानंद कुमार, सुशील आनंद, बबलु चौधरी, पशुपालन विभाग के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता पवन कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, अमित कुमार, विनोद कुमार यादव, बीसी संजय कुमार, कासिम अंसारी आदि की भूमिका रही।