डिजाइन पाठशाला के छात्र वरुणेश्वर को निफ्ट में मिला पहला रैंक

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। निफ्ट ने सत्र-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर काउंसिलिंग शुरू कर दी है। डिजाइन पाठशाला के वरुणेश्वरन एमपी निफ्ट- (एनएलइए) परीक्षा में पहला और नूपुर मुंडा ने निफ्ट में 32, आईआईटी-यूसीड में 30, एनआईडी (डीएटी) में 22वां स्थान प्राप्त कि‍या है। उन्‍होंने रांची डिजाइन पाठशाला और झारखंड का नाम पूरे देश में रौशन किया है।

डिजाइन पाठशाला की फैकल्टी नेहा चौधरी, शिव शंकर प्रसाद और अंशुमान (एनआईडि‍यन) ने कहा कि छात्रों में सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देकर उनमें फील्ड स्टडी, ऑबजर्वेशन स्किल, इंडस्ट्री विजिट, क्राफ्ट वर्कशाप, डिजाइन थिंकिंग, डिजाइन प्रोसेस के माध्यम से उनका क्रिएटिव स्किल डिवेलप किया जाता है।

प्रैक्टिकल नॉलेज द्वारा आज डिज़ाइन पाठशाला के छात्र-छात्राएं पूरे देश में टॉप रैंक लाकर झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। डिजाइन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं। डिज़ाइन पाठशाला के डायरेक्टर आर अजय नवा विहान और डिजाइन पाठशाला के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवता शिक्षा दे रहे हैं l देश के हर राज्य से छात्र-छात्राएं डिजाइन पाठशाला से जुड़कर निफ्ट, एनआईडी, यूसीड की तैयारी कर रहे हैं। डिजाइन फील्ड में करियर बना रहे हैं l

प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं में वरुणेश्वरन, नुपूर मुंडा, आदित्य, समृद्धि‍, सिमरन, श्रेया, संजना, खुशी, कोमल, लीपान्शी, आर्या रंजन, संगलाप, प्राची, रिया सिंह, लावण्या, रौनक, खूशबू, भूमिका, रिकी और किशन शामिल हैं। संस्थान की ओर से सभी को बधाई देते हुए उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की गई।