नई दिल्ली। दिल्ली एक तरफ तो कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। वहीं दूसरी तरफ एक और खतरा दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ये खतरा है डेंगू का। दिल्ली में लगातार डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में अब तक 118 डेंगू के नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
खास बात यह है कि ये आंकड़ा 4 जून तक का है। चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि पिछले वर्ष के मुकाबले ये आंकड़ा ज्यादा और डराने वाला है क्योंकि पहले ही कोरोना से जंग में दिल्ली बीते कुछ दिनों से काफी मुश्किलों का सामना कर चुकी है। ऐसे में अगर मच्छरों वाली ये बीमारी पैर पासरती है तो हालात बिगड़ सकते हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इस कारण किसी की मृत्यु की खबर नहीं है। यानि अबतक डेंगू ने किसी मरीज की जान नहीं ली है। लेकिन जून के महज चार दिन में सात नए मामले सामने आ चुके हैं।
अभी बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है इसके बाद इनके बढ़ने की आशंका और ज्यादा हो जाती है। राजधानी दिल्ली में इस वर्ष डेंगू के मामलों की बात करें तो एमसीडी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 डेंगू के मामलों ने दिल्ली में दस्तक दी है। इन आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल के बाद मई में डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है। इसी तरह चार जून तक दिल्ली में सात डेंगू के केस आ चुके हैं।