पर्यावरण दिवस पर सीएमडी ने सीसीएल में औषधि वाटिका का किया उद्धाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल मुख्‍यालय में विश्‍व पर्यावरण दिवस हर्षोउल्‍लास मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण ध्‍वज अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने फहराया। कोल इंडिया चेयरमैन का संदेश भी पढ़ा गया।

सीसीएल के मुख्‍यालय दरभंगा हाउस के परिसर में एक औषधीय वाटिका का उद्घाटन हुआ। अन्‍य फलदार वृक्ष भी लगाए गए। यह सीसीएल, भारतीय स्‍टेट बैंक एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर 4 जून, 2022 को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सीएमडी ने पुरस्‍कृत किया।

समारोह में सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) एवं सभी विभागाध्‍यक्ष उपस्थि‍त थे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय की रांची शाखा के अपर निदेशक राजीव रंजन एवं भारतीय स्‍टेट बैंक के उप महाप्रबंधक एनके सिंह, सहायक महाप्रबंधक प्रियंका प्रियदर्शी भी मौजूद थे।

समारोह के आयोजन में में पर्यावरण एवं वन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं प्रशासन विभाग, सीसीएल का योगदान रहा। मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन), राज कुमार सिंह, पर्यावरण एवं वन विभाग, सीसीएल का विशिष्‍ट योगदान रहा। यह कार्यक्रम सीसीएल के सभी क्षेत्रों में मनाया गया।