छपरा। सारण जिले के अलग-अलग प्रखंडों में तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना जिले के मांझी प्रखंड की है, जहां तीन गांवों में वज्रपात हुआ। इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर रूप जख्मी हो गए।
उधर दरियापुर के टड़वा मगरपाल गांव से बजहिया आ रही एक महिला और उसकी सात माह की दूधमुही बच्ची की बिजली गिरने से मौत हो गई।
समतापार व कोहड़ा मठिया स्थित पावर सब स्टेशन के मध्य ठनका गिरने एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, उसका इलाज दाउदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।
मृतक कोहड़ा मठिया निवासी स्व रवींद्र पूरी का 32 वर्षीय पुत्र ओम पुरी उर्फ छोटू बताया जा रहा है, जबकि जख्मी युवक उसी गांव के विनोद पूरी का पुत्र संजीव पूरी है, जो खतरे से बाहर बताया जाता है।
बताया जाता है कि दोनों युवक किसी काम से पड़ोसी गांव कोपा थाना क्षेत्र कुमना गांव गए हुए थे। काम होने के बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। जैसे ही वे कोहड़ा मठिया स्थित पावर सब स्टेशन के करीब पहुंचे, तभी तेज गरज के साथ ठनका गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही ओम पुरी उर्फ छोटू की मौत हो गई, जबकि संजीव बुरी तरह से जख्मी हो गया।
यहां बता दें कि आपका अपना न्यूज पोर्टल दैनिक भारत 24 आपको एक से तीन घंटा पहले मौसम के बदलते मिजाज से अवगत कराते रहा है, ताकि आप सुरक्षित रहें।


