रांची। सीबीआई ने 2.72 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) और देवघर (झारखंड) स्थित निजी कंपनी के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है।
राइट्स रांची के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एवं देवघर (झारखंड) स्थित निजी कंपनी के मालिक सहित दो निजी व्यक्तियों एवं अन्य अज्ञातों के विरुद्ध 2 जून, 2022 को सीबीआई ने मामला दर्ज किया। इसमें आरोप है कि संयुक्त उद्यम कंपनी को दी गई निविदा के मामले में उक्त लोक सेवकों को अवैध रिश्वत के संग्रह/ भुगतान के लिए आरोपियों ने साथ में षड्यंत्र किया।
यह भी आरोप है कि उक्त निजी कंपनी के कर्मचारी ने अनुचित लाभ राइट्स के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक को सौप दिया। बाद में उक्त रिश्वत राशि को राइट्स के महाप्रबंधक को सौंप दिया गया। उक्त महाप्रबंधक के पास से 2,72,500 रुपये की रिश्वत राशि बरामद की गई। सीबीआई ने तीनों आरोपियों को पकड़ा।
रांची, पटना, देवघर, गुड़गांव, रामगढ़ आदि में स्थित आरोपियों के 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। इसमें करीब 65.5 लाख रुपये नकद, संपत्ति के दस्तावेज एवं अन्य अपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को क्षेत्राधिकार न्यायालय के समक्ष 3 जून को पेश किया गया। उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी का नाम
अभय कुमार, महाप्रबंधक (परियोजना), राइट्स, रांची- गिरफ्तार
कुमार राजीव रंजन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (परियोजना), राइट्स- गिरफ्तार
अवतार सिंह, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक, देवघर (झारखंड)
शशि कुमार, मेसर्स हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, देवघर के कर्मचारी