प्रत्‍याशी का डीसी को पत्र, बिजली हुई गुल, प्रतिद्वंद्वी को कर दिया विजय घोषित

झारखंड
Spread the love

  • कांके पूर्वी से जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी ने की पुनः मतगणना की मांग

कांके (रांची)। झारखंड की राजधानी रांची जिले के कांके पूर्वी के जिला परिषद के प्रत्याशी जावेद अख्तर अंसारी ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने की मांग की है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में उन्‍होंने कहा है कि मैंने जिला परिषद सदस्य, कांके पूर्वी क्षेत्र से अपना नामांकन किया था। मेरा चुनाव चिन्ह बेंच छाप था।

अंसारी ने कहा कि 22 मई को पंडरा में मतपत्रों की मतगणना रात लगभग 11 बजे तक की गई। मतगणना के दौरान मैं अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहा था। कुछ देर मतगणना हॉल का बिजली गुल हो गई। इसके कुछ ही देर बाद पदाधिकारियों ने मेरे प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार (पिता प्रेमचंद महतो) को विजयी घोषित कर दिया।

अंसारी ने कहा कि मैंने अपने एजेंट और समर्थकों के साथ इसका विरोध किया। पुनः मतगणना की मांग की। इसके बावजूद अधिकारियों ने मेरी मांग अनसुनी कर दी। वहां मौजूद पदाधिकारियों ने मुझे हटा दिया।

अंसारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने की मांग की है। उन्‍होंने इसकी प्रतिलिपि झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को भी सौंपा है।