पटना। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में नौ राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। सभी पार्टियों ने इस बैठक में सर्व सम्मति से जातिगत जनगणना को कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है।
कैबिनेट की ओर से जल्द ही इस पर फैसला लेकर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने को लेकर सभी पार्टियों की सहमति से फैसला लिया गया है। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और पैसे का प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जातिगत जनगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंकड़ों को प्रकाशित भी किया जाएगा ताकि लोगों को इसकी पूरी जानकारी मिल सके। तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना छठ महापर्व के समय करना चाहिए। यह वह समय होता है, जब अधिकतर बिहारी अपने बिहार स्थित घरों पर पहुंचते हैं। इसलिए जातीय गणना के लिए नवंबर माह उपयुक्त रहेगा।