जमशेदपुर के कारोबारी सज्जन नरेडी के ठिकानों पर आइटी का रेड

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड पूरी तरह से जांच की आंच में तप रहा है। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे टीपीसीएसएल ग्रुप के ठिकानों पर आइटी की टीम ने रेड किया था। अब आइटी की टीम ने जमशेदपुर के कारोबारी सज्जन नरेडी के तीन ठिकानों पर रेड किया है। सज्जन नरेडी के बिष्टुपुर स्थित ऑफिस और मानगो ऑफिस में एक साथ रेड किया है।

जानकारी के अनुसार सज्जन नरेडी टीपीसीएसएल ग्रुप के साझेदार भी थे। बतौर प्रोफेशन सज्जन नरेडी चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं। सज्जन नरेडी का नाम इससे पहले पूर्व सीएम मधु कोड़ा के घोटाले में भी सामने आया था। इस कारण सज्जन नरेडी का सीए लाइसेंस भी रद्द हो चुका है। इसके अलावा टीम रांची और कोलकाता में भी छापेमारी कर रही है।