रांची। झारखंड की राजधानी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के आरोपी तीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहां ने थाना प्रभारियों की पोस्टिंग भी कर दी है। सभी को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया है। उनपर एक युवक को हाजत में बंद कर पिटाई करने और डेढ़ लाख रुपये लेकर छोड़ने का आरोप है।
इसी तरह एसएसपी ने बुढ़मू और बुंडू के थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है। पंडरा ओपी का नया प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को बनाया गया है। बुढ़मू का थाना प्रभारी कमलेश राय और बुंडू का विनीता कुमार को बनाया गया है।