उत्तर प्रदेश। यूपी के आबकारी विभाग ने राममंदिर क्षेत्र की शराब दुकानों को लेकर बड़ा फैसला किया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने अयोध्या में ‘श्री राम मंदिर’ क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गर्भ गृह के निर्माण के बाबत पहली शिला रखी।
आदित्यनाथ गर्भगृह में पहला नक्काशीदार पत्थर रख कर समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर देश भर से संतों और संतों को आमंत्रित किया गया है।