अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यूपी में हुई टैक्स फ्री, जानें वजह

उत्तर प्रदेश मनोरंजन
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अभी से चर्चा में आ गई है। मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग जिसने भी अटेंड की वो फिल्म की तारीफ ही करता दिखा। गृहमंत्री अमित शाह के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्राट पृथ्वीराज देखी। योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का एलान किया।

सम्राट पृथ्वीराज मूवी देखने के बाद योगी आदित्यनाथ इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। सम्राट पृथ्वीराज का रोल निभाने वाले अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले- अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है। मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं। मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला। आगे कहा कि यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म हमें प्रेरित करती है।

बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पूरे परिवार के साथ ये मूवी देखी थी। फिल्म देखने के बाद वे भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की मिल रही वाहवाही को देख लगता है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इस मूवी से मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। मूवी का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।