
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम लूडो ने एक युवक की जान ले ली। असल में, युवक ऑनलाइन गेम लूडो में रुपये हार गया था, जिसके कारण वह तनाव में था। इसी कारण उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे लिखा है कि मैं जो भी कर रहा हूं, अपनी मर्जी से कर रहा हूं. मैंने गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला था, और इंदौर में अपने जीजा के यहां रहता था। वह अपने घर पर अकेला था, इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया। युवक एक निजी कंपनी में काम करता था, वह ऑनलाइन लूडो गेम में रुपए हार गया था। जिससे वह तनाव में था।
कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा के 17 हजार रुपए कर्ज होने की बात की थी, उसने अपने मालिक से रुपए लेकर किश्तों में रुपए देने के लिए कहा था। पुलिस फ़िलहाल युवक के मोबाइल की जाँच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।