लालू का 75वां जन्मदिन:राबड़ी आवास पर पौधारोपण, फिर आरजेडी ऑफिस में 75 किलो का लड्डू काटा, तेजप्रताप के घर स्कूल का उदघाटन किया

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी के साथ अपने 75वें जन्मदिन पर अपने आवास पर पौधरोपण करते दिखे।​​​​​​ उनके समर्थक देश भर में उनका जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, पटना शहर उन्हें बधाई देने से पट गया है। सभी चौक-चौराहों पर समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं। इस बार लालू प्रसाद पटना में हैं इसलिए समर्थकों का उत्साह कई गुणा ज्यादा है। हालांकि उनकी सेहत अभी भी काफी अच्छी नहीं है। लालू प्रसाद आज अपने पार्टी कार्यालय भी पहुंचे।

12 बजे लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का किया उद्घाटन

राजद कार्यालय में लालू प्रसाद लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उससे पहले लालू प्रसाद ने 75 किलो का लड्डू पार्टी कार्यालय में काटा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव भी इस अवसर पर मौजूद थे। एक मिनट तक दिए भाषण में लालू प्रसाद ने सभी का आभार जताया। इसके बाद तेजप्रताप यादव के आवास पर पहुंचे। वहां भी उन्होंने केक काटा। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों आदि को निर्देश दिया कि इस अवसर पर गरीबों को भोजन कराएं। लालू प्रसाद का जन्म दिन सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्देश भी दिया गया है।

तेजप्रताप के सरकारी आवास पहुंचे लालू-तेजस्वी, लालू पाठशाला का उद्घाटन किया


लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास में लालू पाठशाला की शुरूआत की गई। लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर उसकी शुरूआत हुई। इसमें खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पहुंचे। यहां उन्होंने केक काटा और बच्चों के बीच कॉपी- पेसिंल आदि वितरित भी किया। लालू पाठशाला का स्लोगन रखा गया है- पढ़ते रहिए, आगे बढ़ते रहिए।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी तेजप्रताप यादव के आवास पर पहुंचे थे। जनशक्ति परिषद की ओर से लालू पाठशाला की शुरूआत की गई है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस पाठशाला के बारे में जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रशांत प्रताप ने कहा कि लालू पाठशाला दलित बस्ती के बच्चों के शिक्षा में सुधार के लिए एक छोटा सा प्रयास है, गरीबों- पिछड़ों के मसीहा लालू प्रसाद ने खुद इस पाठशाला की शुरूआत की है। इसमें दर्जनों बच्चे पहुंचे।

लालू पाठशाला का पोस्टर कई स्थानों पर रात में लगाया गयाछात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने आवास में केक काटकर लालू प्रसाद का जन्म दिन मनाएंगे। वे पटना की दलित बस्ती से लालू पाठशाला की शुरूआत भी करने वाले हैं। इससे जुड़े पोस्टर भी शहर में कई स्थानों पर शुक्रवार की रात लगाए गए। तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि- ‘आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्म दिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प शिक्षा को बढ़ावा देते हुए लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहा हूं ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाध न बने।’