सैफ एजुकेटेड प्रशिक्षण लेने देवघर गये 5 कैंडिडेट्स

झारखंड
Spread the love

नाला (जामताड़ा)। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत में सोमवार को नाला स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय से जमदेहीं, मोरबासा,और कुलडंगल क्लस्टर से 5  कैंडिडेट्स सैफ एजुकेटेड प्रशिक्षण के लिए देवघर रवाना हुए। मौके पर एडमिन कृष्ण गोपाल पाल ने कहा कि डीडीयूजीकेवाई के तहत खाली हाथ को काम मिली। मुरझे हुए चेहरे को नया मुस्कान। आज हमारे समाज में हजारों ऐसे बेरोजगार युवा है। ऐसे युवकों को ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया कराना डीडीयूजीकेवाई का मुख्य उद्देश्य है।

सैफ एजुकेटेड पी आई के मोबिलाजर केशव चंद्र महतो ने कहा नाला से 5 युवक युवती देवघर में लॉजिस्टिक का प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल और स्वालंबन बनेंगे। डीडीयूजीकेवाई के तहत सैकड़ों बेरोजगार को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इसके सौजन्य में कैंडिडेट्स को मेडिकल, कंप्यूटर हार्डवेयर, सिलाई कटाई, प्लैंबिंग, पेंटिंग सहित विभिन्न तरह के ट्रेनिंग दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 20 जून को मेडिकल रिकॉड ट्रेनिंग के लिए गोड्डा और मोबाइल तकनीशियन ट्रेनिंग के लिए रांची कैंडिडेट्स को ले जाया जाना है। मौके पर एडमिन कृष्ण गोपाल पाल, मोबिलाइजर केशव चंद्र महतो, जॉब रिसोर्स पर्सन बबली यादव, सुपर्णा पाल सहित अभ्यर्थी मौजूद रहे।