बिहार से गुजरने वाली 362 ट्रेनें इस वजह कैंसिल, जानें आगे

देश बिहार
Spread the love

पटना। केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ को लेकर बिहार में चल रहे युवाओं के बवाल को देखते हुए रेलवे की तरफ से ट्रेनों को कैंसिल किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

पैसेंजर्स की सुरक्षा और रेलवे की संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार रविवार को कुल 362 ट्रेनें कैंसिल की गईं हैं।

इसमें पटना के साथ ही दानापुर, पाटलिपुत्रा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, समस्तीपुर, गया सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली और यहां से गुजरने वाली सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली पैसेंजर्स ट्रेनें भी शामिल हैं।

आज के कैंसिल होने वाली लिस्ट में पटना से खुलने वाली 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस, पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।